नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से अब आप डीटीसी के बसों में भी सफर कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की मदद से अब आप डीटीसी और कलस्टर बसों में सफर कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को इसे लेकर घोषणा की है। सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली मेट्रो के कार्ड से अब डीटीसी बसों में सफर कर सकते हैं। इसकी मदद से दिल्ली-एनसीआर में हजारों दैनिक यात्रियों को सहूलियत होगी।
दिल्ली परिवहन विभाग ने इसे लेकर विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन के मुताबिक मेट्रो कार्ड अब सभी डीटीसी और कलस्टर बसों में भी मान्य होंगे। इतना ही नहीं मेट्रो कार्ड सभी डीटीसी केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। आप डीटीसी केंद्रों से ही अब पास के साथ- साथ मेट्रो कार्ड भी बनवा सकेंगे।
दिल्ली सरकार ने इसे एक पायलट परियोजना के तौर पर जारी किया है। हालांकि इसे सभी बसों में लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में दिल्ली सरकार ने मेट्रो कार्ड को दिल्ली के 250 डीटीसी बसों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया था। source: oneindia