नई दिल्लीः दिल्ली में इस साल पहली बार वायु गुणवत्ता ‘‘ अच्छी ’’ हुई है जिसका कारण लगातार हो रही बारिश है जिसने हवा में मौजूद प्रदूषक कण दूर कर दिए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केंद्र सरकार द्वारा संचालित एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सफर) के वैज्ञानिक गुफरान बेग ने कहा कि नयी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 43 पर दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘‘ अच्छा ’’, 51 से 100 को ‘‘ संतोषजनक ’’, 101 से 200 को ‘‘ मध्यम ’’, 201-300 को ‘‘ खराब ’’, 301-400 को ‘‘ बहुत खराब ’’ और 401 से 500 को ‘‘ गंभीर ’’ माना जाता है.
पीएम 10 स्तर (10 मिलीमीटर से कम व्यास वाले कणों की मौजूदगी) दिल्ली – राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 39 और दिल्ली में 32 के साथ ‘‘ अच्छा ’’ दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली – राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पीएम 2.5 स्तर (2.5 मिलीमीटर से कम व्यास वाले कणों की मौजूदगी) 39 जबकि दिल्ली में 21 दर्ज किया गया.
बेग ने कहा कि मानसून के कारण शहर में स्वच्छ नमी से भरी हवा के कारण वायु गुणवत्ता बेहतर हुई है. दिल्ली के लोगों ने पहली बार इस साल ‘‘ अच्छी ’’ गुणवत्ता वाली हवा में सांस ली है.
बारिश के चलते यमुना का जलस्तर बढ़ने पर दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने के बाद दिल्ली सरकार ने आज एक अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने निचले इलाकों में रह रहे 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयारियां की है. पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 27 जुलाई को शाम सात बजे 204. 10 मीटर पहुंच गया. जलस्तर में वृद्धि हो रही है.
बयान में कहा गया है कि सभी एग्जक्यूटिव इंजीनियरों / सेक्टर ऑफिसर को नियंत्रण कक्ष से करीबी संपर्क रखने का निर्देश दिया गया है. त्वरित प्रतिक्रिया टीम के तहत हमारे लोग तैनात हैं और आज सेवा में वाहन तथा तीन नौकाओं को लगाया गया.
(इनपुट भाषा)