लखनऊ: प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैक लि0 द्वारा वितरित किये गये ऋण की वसूली में तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के कडे निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि बडे बकायेदारों की सूची तैयार कराये तथा कार्ययोजना बनाकर वसूली करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने सहकारी ग्राम विकास बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बैंक द्वारा ऋण वितरण की वसूली एवं ऋण वितरण सहित अन्य कार्याे को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने आज यहां उ0प्र0सहकारी ग्राम विकास बैंक मुख्यालय के सभाकक्ष में बैंक ऋणों की वसूली एवं ऋण वितरण सहित अन्य कार्याे की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने ऋण वसूली की समीक्षा करते हुए पाया कि मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, अलीगढ, आगरा एवं सहारनपुर मण्डलों की वसूली गत वर्ष की तुलना से भी कम है। जिस पर मत्री जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन मण्डलों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिये है कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में तेजी लायी जाय।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने प्रदेश के ऋणी सदस्यों को पुनः लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से 30 जून, 2019 तक के लिए विस्तारित ‘एक मुश्त समाधान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये योजना के अन्तर्गत बैंक के कृषकों को अधिकाधिक लाभ प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने बैंक के ऐसे कार्मिक, जिन्होने बैंक से ऋण लिया है अथवा उनके परिजनों द्वारा ऋण लिया गया तथा अदायगी समय से नहीं की जा रही है। ऐसे कार्मिकों से शतप्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाय।
बैठक में अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग) श्री आन्द्रे वामसी, उ0प्र0सहकारी ग्राम विकास बैक लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री के0पी0सिंह, समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं अन्य सम्बधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।