भोजपुरी फिल्म सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फ़िल्म ‘बलम जी लव यू’ इस दुर्गा पूजा पर प्रदर्शित होगी, इस फिल्म में खेसारीलाल यादव पूरी तरह से देसी लुक में भैंस की सवारी भी करते नज़र आये हैं। खेसारीलाल की फ़िल्म ‘बलम जी लव यू’ को लेकर फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस काजल राघवानी काफी उत्साहित हैं। उनकी माने तो यह फ़िल्म भी उनकी सफल फिल्मो की श्रेणी में शुमार होगी। फ़िल्म काफी अच्छी है और इसमें मेरी भूमिका काफी सशक्त है। पिछली फिल्म में लोगों ने मुझे एक्शन करते देखा था। इस फ़िल्म में भी मैं लोगों को अलग अंदाज में मिलूंगी। मैं लकी हूं कि इन दिनों मेरे पास अच्छे – अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं। ‘बलम जी लव यू’ एक स्वीट सी लव स्टोरी वाली फिल्म है। लोगों को इसमें खूब मजा आएगा। हमारे दर्शकों के लिए दशहरा ला तोहफा होगा यह फिल्म तो जरूर देखिए, एक बेहतरीन फ़िल्म। फ़िल्म के गाने और संवाद भी काफी मनोरंजक हैं।
मालूम हो कि फिल्म ‘बलम जी लव यू’ का सेटेलाइट राइट अभी तक भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कीमत पर बिका है।बता दें कि श्री रामा प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत फिल्म ‘बलम जी लव यू’ निर्माता सीमा देवी रूंगटा और सह निर्माता आनंद कुमार रूंगटा हैं। फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। वहीं फिल्म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा और स्मृति सिन्हा ,अशोक समर्थ ,देव सिंह ,संजय महानंदा भी नजर आने वाली हैं।