नई दिल्ली:जनवरी से जुलाई-2015 के दौरान घरेलू एयर लाइनों द्वारा संचालित उड़ानों में 455.78 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 376.28 लाख यात्रियों ने सफर किया था।
इस तरह इस संदर्भ में 21.13 प्रतिशत का इजाफा हुआ। जुलाई 2015 में नियत घरेलू एयर लाइनों में कुल 67.45 लाख घरेलू यात्रियों ने उड़ान भरी।
वर्ष 2015 के लिए घरेलू एयर लाइनों के कामकाज का ब्यौरा जानने के लिए यहां क्लिक करें।