देहरादून: आयुक्त गढवाल मण्डल चन्द्र सिंह नपच्याल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत चक्शाह नगर व दीपनगर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिमा नपच्याल भी मौजूद थी। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र चक्शाह नगर में 14 बच्चे उपस्थित थे जिनमें से 2 बच्चे आकाश पुत्र श्रीमती गुडिया तथा विराट पुत्र श्रीमती रेनू कम वजन के पाये गये।
इसके पश्चात दीपनगर आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान 8 बच्चे उपस्थित थे जिनमें से 1 बच्ची सोनी का वजन कम पाया गया । जिस पर आयुक्त गढवाल द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह से जनपद में कम वजन वाले बच्चों की जानकारी चाही गयी जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि पूरे जनपद में 316 बच्चे कम वजन के हैं जिस पर आयुक्त गढवाल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण जनपद में बच्चों का नियमित चिकित्सा व वजन परीक्षण, पुष्टाहार बढाये जाने हेतु कार्यक्रम बनाने तथा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जो मल्टी विटामिन्स दवाईयां व सिरप उपलब्ध नही हो पाती उसकी पूर्ति करने हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से औद्योगिक संस्थान सेलाकूई से सम्पर्क कर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को अपने अधीनस्थों को प्रत्येक माह आयोजित किये जाने वाले वजन एवं पोषण दिवस के अवसर पर लाभार्थी महिलाओं एवं बच्चों को उचित न्यूट्रीशन एवं चिकित्सा परीक्षण पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।
उन्होने चक्शाह नगर तथा दीपनगर केन्द्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों की उचित देखभाल करने, उनमें अच्छी आदतों का विकास करने, बच्चों को खेल विधि से पठन-पाठन करवाने तथा बच्चों के उचित पालन-पोषण, देखभाल तथा साफ-सफाई हेतु अविभावकों/माता-पिता की कांउसलिंग करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना बी.पी घिल्डियाल, सुपरवाईजर बिन्दु मौर्या, आंगनवाड़ी कार्यकत्री चक्शाह नगर श्रीमती गीता तथा दीपनगर सुनीता आदि उपस्थित थी।