देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्रीय विधायक/कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल ने आई.एस.बी.टी के निकट निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था लो.नि.वि के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होने लो.नि.वि तथा जल निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए फ्लाई ओवर के दोनों ओर जल निकासी की विशेष व्यवस्था करें तथा फ्लाई ओवर से किसी भी दशा में बरसात का पानी ईधर-उधर फ्लाई ओवर के नीचे की सड़कों पर न आप पाये एवं किसी भी तरह का जल भराव न हो पाये, आस-पास के निवासरत् परिवारों को कोई असुवधिा ना हो, इस तरह की तकनीक से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने फ्लाई ओवर पर विद्युत व्यवस्था इस प्रकार स्थापित करने के निर्देश दिये जिससे सम्पूर्ण फ्लाई ओवर के उपर तथा उसके नीचे भी प्रकाश की व्यवस्था दुरूस्त हो सके। उन्होने कार्यदायी संस्था को फ्लाई ओवर के निर्माण सम्बन्धित सभी मानकों का पालन करते हुए उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, साथ ही अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण की तिथि दिसम्बर के प्रथम सप्ताह तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग हरिओम शर्मा, अधिक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा, अधिशासी अभियन्ता मौ युसुफ, सहायक अभियन्ता जल निगम सुभाष कुमार, ग्राम प्रधान सेवला कला हरि प्रसाद भट्ट, क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि पूयुष गौड सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।