23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी विधानसभा सत्र के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करते हुएः पुलिस महानिदेशक

उत्तराखंड

देहरादूनः अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक  उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी विधानसभा सत्र के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान सत्र को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये।

                   श्री रतूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी होने वाले विधानसभा सत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जनपद प्रभारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सत्र के दौरान अपराध न हो इसके प्रयास किये जाये।

                   श्री अशोक कुमार ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग में जनपद प्रभारियों को आगामी विधानसभा सत्र, मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा हिंसा), अपराध एवं अपराधियों के विरूद्घ विशेष अभियान एवं सीसीटीएनएस के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयेः-

1- महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने और उनको समानता की दृष्टि से देखने की आवश्यकता है। जनपद प्रभारी अपने अधीनस्थ फोर्स को संवेदनशील बनाये। महिला अधिकारी को थानाधय्क्ष /चौकी इन्चार्ज का दायित्व दिया जाये।

2-  महिला से सम्बन्धित अपराधों का पंजीकरण करने, घटनास्थल का शीघ्र निरीक्षण एवं पीड़ित के प्रति संवेदनशीलता से पेश आने हेतु निर्देशित किया गया।

3-   मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा हिंसा) को रोकने के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय द्रारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में जनपद प्रभारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। भीड़ द्वारा हिंसा को रोकना अब आपकी जिम्मेदारी है। मॉब लिंचिंग में एफआईआर पंजीकृत आवश्य करें तथा  सोशल मीडिया में हिंसा भड़काने वाले अराजक तत्वों का चिन्हिकरण कर उनपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

4- अपराध एवं अपराधियों के विरूद्घ प्रभावी कार्यवाही करने एवं लम्बित विवेचाओं के निस्तारण हेतु प्रदेश भर 01 सितम्बर 2018 से चलाये जा रहे एक माह के विशेष अभियान की अवधि को 15 दिवस बढ़ाया गया है यह अभियान अब 15 अक्टुबर 2018 तक चलाया जायेगा। जनपद प्रभारी को प्रभावी कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये।

5- जनपद प्रभारियों द्वारा सी0सी0टी0एन0एस0 प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सिटीजन पोर्टल का समय-समय पर पर्यवेक्षण किया जाये। मासिक अपराध गोष्ठी में भी सीसीटीएनएस के कार्यों की समीक्षा की जाये।

                    इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस संचार विभाग द्वारा प्रकाशित उत्तराखण्ड पुलिस संचार पत्रिका-द्वितीय अंक पुस्तक का विमोचन किया गया।

          वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री वी0 विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा, श्री राम सिंह मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, संचार, श्री ए0पी0अंशुमान पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, श्री जी0एस0 मार्तोलिया, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, श्री अजय रौतेला, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More