लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘ई-पेंशन सिस्टम‘ का क्रियान्वयन आरम्भ कर दिया है। सरकार द्वारा ई-पेंशन सिस्टम पायलट आधार पर बाराबंकी एवं उन्नाव जनपदों में लागू की गई है, जिसके सार्थक परिणाम आये हंै।
इससे पेशनरों को सुगमता होने से शासन द्वारा प्रदेश के 26 जनपदों में ई-पेंशन सिस्टम लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है। इन 26 जनपदों में स्थित सरकारी कार्यालयों से दिनांक 30 जून, 2015 अथवा उसके उपरान्त सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण ‘ई-पेंशन सिस्टम‘ का प्रयोग करते हुए निस्तारित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी वित्त सचिव, श्री अजय अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लागू ‘ई-पेंशन सिस्टम‘ का क्रियान्वयन करने वाले 26 जनपदों में-शाहजहांपुर, रामपुर, फर्रूखाबाद, कानपुर नगर, फतेहपुर, इलाहाबाद, झांसी, जालौन, बस्ती, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, फैजाबाद, बहराइच, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, ललितपुर, गाजियाबाद, अम्बेडकर नगर, संतकबीर नगर, कौशाम्बी, कन्नौज, ज्योतिबाफूले नगर, कांशीराम नगर तथा हमीरपुर सम्मिलित है।
5 comments