देहरादून: ई-रिक्शा वाहन (बैटरी चालित तिपहिया वाहन) को व्यवसायिक यात्री वाहन के रूप में संचालन हेतु मार्ग निर्धारित करने तथा वाहनों का परमिट जारी करने के सम्बन्ध में आज आयुक्त गढवाल सी.एस नपच्याल की अध्यक्षता में उनके शिविर कार्यालय ई-सी रोड में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, देहरादून की बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होने बताया कि देहरादून शहर, सहसपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार मार्ग निर्धारण हेतु सर्वे किया गया है, किन्तु हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्रों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण वहां के मार्ग निर्धारण हेतु निर्णय नही लिया गया है। उन्होने बताया कि देहरादून हेतु 9, ऋषिकेश हेतु 2, सहसपुर हेतु 14 मार्ग निर्धारित किये गये हैं, जिनके सम्बन्ध में जल्द ही विज्ञप्ति प्रकाशित करा दी जायेगी। उन्होने बताया ई-रिक्शा का पंजीकरण व्यवसायिक वाहनों की तरह ही किया जायेगा, तथा ई-रिक्शा वाहन के परमिट तभी जारी किये जायेंगे जब स्वंय ई-रिक्शा का स्वामी ही चालक हो अन्यथा परमिट जारी नही किये जायेगें।
इस अवसर पर ई-रिक्शा का विरोध करने वाली विभिन्न यूनियन जिनमें दून आटो रिक्शा यूनियन देहरादून, विक्रम जनकल्याण सेवा समिति(रजि), देवभूमि ऋषिकेश आटो रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा ई-रिक्शा के पक्षधर यूनियन माॅ भागीरथी बैटरी रिक्शा चालक एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारियों के पक्ष भी सुने। आयुक्त गढवाल ने विभिन्न यूनियनों के सदस्य एवं पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सभी के हितों को ध्यान में रखकर ई-रिक्शा हेतु मार्गों का निर्धारण किया गया है।
बैठक में सम्बन्धित अधिकारी एवं सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण देहरादून के सदस्य उपस्थित थे।
8 comments