लखनऊ: प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली ई-रिक्शा योजना का शुभारम्भ कल 18 अगस्त को यहां गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क में सांसद एवं पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा नगर विकास एवं नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ द्वारा पूर्वाह्न 11ः00 बजे किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के आठ शहरों के चयनित 100 पात्र निजी स्वामित्व रिक्शा चालकों को मोटर/बैटरी चालित अत्याधुनिक सिस्टम से निर्मित ई-रिक्शा मुफ्त प्रदान किया जायेगा। इसमें लखनऊ के 25, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, एटा, बदायूं व सहारनपुर जिले के दस-दस रिक्शा चालक तथा रामपुर के 15 रिक्शा शामिल हैं।
इन सभी रिक्शा चालकों को औपचारिक आवंटन पत्र के साथ ही ई-रिक्शा चलाने की मुफ्त ट्रेनिग मुहैया कराकर उन्हंे संबंधित जिले के परिवहन कार्यालय से निःशुल्क पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट उपलब्ध कराने के साथ ही उनका मुफ्त बीमा भी राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है।
शीघ्र ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य सभी जनपदों के नगर निकायों में निर्धारित तिथि 30 नवम्बर 2014 तक पंजीकृत और जनपदीय डूडा द्वारा चयनित अन्य समस्त पात्र निजी स्वामित्व रिक्शा चालकों को उनका पारम्परिक रिक्शा लेकर उन्हें निःशुल्क मोटर/बैटरी चालित अत्याधुनिक सिस्टम से निर्मित ई-रिक्शा चरणबद्ध तरीके से हर जिले में मुफ्त प्रदान किया जायेगा।
इन रिक्शों की प्रति रिक्शा कीमत 1,37,727 रुपये है। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा वांछित विभिन्न अभिलेखीय प्रक्रियाओं और बीमा आदि पर लगभग 30,000 रुपये का व्यय आयेगा। इस प्रकार प्रति रिक्शा की कीमत लगभग 1,68,000 रुपये अनुमानित है जो कि शत-प्रतिशत प्रदेश सरकार वहन कर रही है।
1 comment