नई टिहरी/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को नई टिहरी में 11 करोड़ की लागत से बनने वाले होटल मैनेजमेंट संस्थान, 6 करोड़ रुपये लागत से त्रेपन सिंह नेगी राज्य स्तरीय युवा कौशल विकास केन्द्र तथा खेल मैदान बौराड़ी का विस्तारीकरण के साथ ही 94.27 लाख रुपये लागत से प्रेस क्लब भवन के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने विक्टोरिया क्रास विजेता गब्बर सिंह तथा दरबान सिंह के पैतृक आवासों को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकसित करने, जू.हा. स्कूल जड़धारगांव के उच्चीकरण करने, चम्बा जू.हा. स्कूल का उच्चीकरण, बैतोगी नाले में बाढ़ सुरक्षा कार्य, गाजणा व चम्बा-कुडियालगांव में 3-3 कि.मी. सड़क निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हंस फाउण्डेशन की मदद से टिहरी झील के दोनो किनारे पर 3 शमशान घाटों का निर्माण किया जायेगा। उन्होने कहा कि घनसाली पिछड़ा सीमांत क्षेत्र है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि घनसाली का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाय, ताकि उसके लिए अलग से विकास योजना बनायी जा सके। इसमें रजाखेत तथा ढूंगमंधार क्षेत्रों को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा सामाजिक कार्यों में बेहतर कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार का प्रयास है कि संस्था को विकास पार्टनर के रूप में सहयोगी बने, इसके लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारे व्यंजन, हमारे उत्पाद राज्य की पहचान बनें, इस दिशा में हम सबकों सामूहिक प्रयास करने होंगे। टिहरी में होटल मैनेजमेंट संस्थान खुलने से प्रदेश के युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान का उपयोग बहुआयामी हो इसके लिये प्रयास किये जाय। युवाओं को इस प्रकार से तैयार किया जाय कि वे अपने स्थानीय उत्पादों व व्यंजनों की बेहतर पैकेजिंग कर सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को विचार करना होगा कि हम अपनी अर्थ व्यवस्था को कैसे और बेहतर बना सकते है। राज्य सरकार द्वारा कुछ अभिनव योजनाएं शुरू की गई है, जिनका लाभ सभी को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चैलाई, मंडुवा, माल्टा, नीबू, अखरोट, आवाला आदि को प्रोत्साहित करने के लिए बोनस योजना शुरू की गई है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक उत्पादन पर जोर देने की बात कही। उत्पादों के लिए बाजार व्यवस्था सरकार तैयार करेगी। राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भी बोनस आदि की योजनाएं शुरू की गई है। इस क्षेत्र में भी स्थानीय लोग स्वरोजगार अपनायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को सामूहिक रूप से समेकित प्रयास करते हुए उत्तराखण्ड को विकास के रास्ते पर आगे ले जाना होगा।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि टिहरी में होटल मैनेजमेंट संस्थान की स्थापना होने से रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा का सफल संचालन मुख्यमंत्री के निर्देश में हो पाया है। श्री धनै ने कहा कि टिहरी जिले को प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। कार्यक्रम को शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर हंस कल्चरल फाउण्डेशन द्वारा स्थानीय लोगो के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। जिसके चैक मुख्यमंत्री श्री रावत की उपस्थित में वितरित किये गये।
कार्यक्रम में विधायक घनसाली भीमलाल आर्य, हंस फाउण्डेशन की माता मंगला, भोले जी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, सूचना आयुक्त राजेन्द्र कोटियाल, नगर पालिका अध्यक्ष उमेश चरण गुसांई, ब्लाॅक प्रमुख आनंदी नेगी, विजय गुनसोला, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शांति भट्ट, सचिव पर्यटन डाॅ. उमाकांत पंवार, प्रभारी सचिव युवा कल्याण शैलेश बगोली, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत आदि उपस्थित थे।