16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एस0टी0एफ0 द्वारा कार्यवाही करते हुये सर्विलांस के माध्यम से गुमशुदा मोबाईल के उपयोगकर्ता का पता लगाया गया।

उत्तराखंड

देहरादून : स्पेन से भारत भ्रमण पर आये Mikel Garmendia Paddillo R/o elit kalea 4-1- eskubia, donostia gipuzkoa, spainदम्पत्ति द्वारा दिनांक 29.05.2015 को खजुराहो से वाराणसी ट्रेन पर बैठे यात्रा के दौरान ट्रेन में मोबाईल गुम हो गया।  श्री मीकेल द्वारा उक्त सम्बन्ध में थाना वाराणसी कैण्ट में अपने मोबाईल की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी परन्तु उक्त गुमशुदा मोबाईल बरामद न हो सका। 

तत्पश्चात उक्त दम्पत्ति द्वारा भ्रमण हेतु ऋषिकेश, देहरादून उत्तराखण्ड पहुचते ही मोबाईल गुमशुदगी के सम्बन्ध में एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड से सम्पर्क किया तथा अवगत कराया गया कि हमारा गुमशुदा मोबाईल जिस व्यक्ति को मिला है वह व्हाटस एप के माध्यम से हमारे दोस्तो व रिश्तेदारों को अनाप-शनाप मैसेज कर परेशान कर रहा है। इसकी जानकारी हमको रिश्तेदारों द्वारा ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुई। बताया गया कि हमारे पास कोई और मोबाईल नही है जिससे कि हम अपने परिवार से सम्पर्क कर सके। 

उक्त प्रकरण पर एस0टी0एफ0 द्वारा कार्यवाही करते हुये सर्विलांस के माध्यम से गुमशुदा मोबाईल के उपयोगकर्ता का पता लगाया गया। ज्ञात हुआ कि गुमशुदा मोबाईल का उपयोग भदोई, 0प्र0 निवासी मोहम्मद अली हुसैन नामक व्यक्ति कर रहा हैं। इन तथ्यों से वाराणसी कैण्ट पुलिस को तत्काल अवगत कराया गया तथा वाराणसी पुलिस के सहयोग से गुमशुदा मोबाईल को बरामद कर पीडि़त शिकायतकर्ता श्री मीकेल दम्पत्ति के सुपुर्द किया गया।

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More