लखनऊ: पंजीकृत किसानों को खरीफ में गुणवत्तायुक्त संकर बीज अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए जनपद के जिला कृषि अधिकारी द्वारा चयनित 13 विकास खण्डों पर कम्पनियों द्वारा स्टाॅल लगाकर संकर बीजों का विक्रय प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक किया जायेगा। सुनिश्चित व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद में कृषक किसी भी कम्पनी का भारत सरकार द्वारा नोटीफाइड संकर बीज उस क्षेत्र के लिए उपयुक्त हो, उसके खरीदने के लिए स्वतन्त्र होगा।
प्रमुख सचिव कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्डों पर बीजों का विक्रय 6 मण्डलों में 7 मई तक, 6 अन्य मण्डलों में 8 से 14 मई तक तथा 15 से 21 मई तक शेष मण्डलों में कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाकर बिक्री के आयोजन कराये जायेगे। उन्हांेने बताया कि ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ के आधार पर चयनित लाभार्थियों/किसानों को सूचित कर दिया गया है तथा सूची विकास खण्डों पर लगा दी गयी है।
प्रमुख सचिव कृषि ने बताया कि किसानों को पहले पूरे दामों पर संकर बीज क्रय करना होगा, बाद में अनुदान की धनराशि उन के खाते में (डी0बी0टी0) डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के अन्तर्गत आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से सीधे किसानों के खाते मंें स्थानान्तरित कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि किसानों को उच्च गुणवत्ता के ही बीज दिये जायेंगे, इसकी गारंटी के लिए बीज विक्रय कम्पनियों से जमानत की धनराशि भी जमा करवा कर व्यवस्था निर्धारित की गई है। जिला कृषि अधिकारी का दायित्व होगा कि केश मेमो तीन दिनों में उप कृषि निदेशक को दे तत्पश्चात 10 दिन के अन्दर कार्यवाही पूरी करके उप कृषि निदेशक अनुदान सीधे कृषक के खाते में स्थानान्तरित कर देंगे। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तरीय वितरण के कार्यक्रम की फोटोग्राफी/वी0डि0यो0 ग्राफी कर कर मण्डलीय संयुक्त निदेशक को भेज दी जायेगी।