बीते शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म धड़क की बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार जारी हैं। दिग्गज बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर और अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई कर ली है।
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्माण जाने माने फिल्मकार करण जौहर के बैनर तले हुआ हैं। वहीं इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान द्दारा किया गया हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर के अपोजिट ईशान खट्टर और आशुतोष राणा मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे की धड़क ने अपने प्रदर्शन के पहले वीकेंड के दौरान 33 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म अब 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। ‘धड़क’ में जाह्नवी और ईशान के एक्टिंग को बॉलीवुड के कई स्टार्स ने बहुत सराहा है। अपनी पहली ही फिल्म से जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया हैं। इसी के साथ ही बॉलीवुड में स्टारकिड्स के डेब्यू की शुरुआत भी हो गई हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे लिस्ट में शामिल हैं।
आपको बता दें कि फिल्म को करीब 2791 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो के द्दारा किया गया हैं। फिल्म धड़क की कहानी पर नजर डाले तो यह फिल्म जातिवाद और उसके बीच पनपे प्यार की कहानी बयां करती हैं। फिल्म राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित हैं। गौरतलब है कि यह फिल्म मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक हैं। जिसे नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया हैं।