नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शनिवार दोपहर को जबरदस्त भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई। भूकंप के झटके 20 मिनट के अंदर दूसरी बार भी महसूस किए गए। उत्तर-पूर्व के राज्यों में भूकंप का असर सबसे ज्यादा दिखा. करीब 1 मिनट तक भूकंप के तेज झटके आते रहे। भूकंप के झटकों का केंद्र नेपाल के लामजुम में बताया जा रहा है।
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व नॉर्थ-ईस्ट समेत कई राज्यों में तेज भूकंप आया। भूकंप का पता चलते ही लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।
बताया जा रहा है कि भूकंप के सबसे ज्यादा झटके पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई। पहली बार झटके लगातार एक मिनट तक महसूस हुए। दोबारा आने वाला भूकंप भी करीब 20 सेकेंड तक रहा।
भूकंप के चलते लोग काफी डरे सहमे हुए हैं। सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइड से लेकर घरों के टीवी और अन्य सामान भी हिलते नजर आए। काठमांडू में भूकंप के चलते कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘नेपाल सीमा से लगी बहुत बड़ी पट्टी पर भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई, जो बहुत ज्यादा है। हम सभी हालात का जायजा लेने में लगे हुए हैं।’
बिहार में मुजफ्फरपुर के रहने वाले शशि भूषण कुमार सिन्हा ने बताया, ‘मैं खाली पैर बाथरूम में गया था, तभी मुझे पैरों के नीचे तेज कंपन महसूस हुआ। मुझे तेज झटके महसूस हुए। इसके तुरंत बाद मैंने अपने परिवार के अन्य लोगों से संपर्क करने की कोशिश की, तो मालूम पड़ा कि मोबाइल सेवा भी ठप पड़ गई है। हालांकि थोड़ी देर बाद ही मेरे कॉल लगने लगे।’
भूकंप का असर ये रहा कि कोलकाता में मेट्रो सेवा रोक दी गई थी, हालांकि बाद में इसे चालू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
बिहार के बेगूसराय में भी भूकम्प के झटके करीब एक मिनट तक महसूस हुए। स्थानीय निवासी प्रणव कुमार ने बताया कि अचानक धरती हिलने लगी तो लोग सड़क पर आ गए और देखते ही देखते अफरातफरी मच गई। हालांकि किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
यूपी के फिरोजाबाद जिले में रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि वहां भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इस तरह के झटके फिरोजाबाद में पहली बार महसूस किए गए हैं। वहीं,फतेहपुर जिले में करीब 2 मिनट तक झटके महसूस हुए।काफी देर तक भूकंप के झटकों से लोग सहम गए और घरों से बाहर भागे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए लिखा कि नेपाल से भूकंप की खबर आई है। भारत के कई इलाकों से भी भूकंप की खबरे आ रही हैं।