भारत: भूकंप के झटके बीते दो दिनों से थमने का नाम नहीं रहे हैं। रविवार सुबह 12:42 बजे दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त झटके महसूस किए गए। दिल्ली में भूकंप की वजह से मेट्रो सेवा रोक दी गई है। नेपाल में 6.9 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट में फिर से हिमस्खलन की खबर है।
दिल्ली के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड और कोलकाता में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल में रविवार को यह लगातार चौथा तेज झटका है। भूकंप का केंद्र काठमांडू के पास कोडारी से 17 किलोमोटर दूर दक्षिण में बताया जा रहा है।
इससे पहले नेपाल में शनिवार का आए भीषण भूकंप से अब तक करीब 1800 से ज्यादा लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। रविवार सुबह भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय सेना ने नेपाल में बचाव कार्य के लिए ‘ऑपरेशन मैत्री’ शुरू कर बचाव कार्य तेज कर दिया है।
एनडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुट गई हैं। एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल ओपी सिंह सोमवार को हालात का जायजा लेने नेपाल जाएंगे। नेपाल में भूकंप की वजह से बिजली की समस्याएं बनी हुई हैं। नेपाल में बिजली की समस्या दूर करने के लिए नेशनल पावर ग्रिड ने मदद की पहल की है।