नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों पर हवाला आपरेशन पर एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन पर बिहार और दिल्ली में आयकर विभाग को जांच करने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के दौरान अवैध धन के इस्तेमाल पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और आशा व्यक्त की है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी एजेंसियां संदिग्ध लोगों और लेनदेन पर नजर रखेंगी और एक दूसरे से जानकारियां साझा करेंगी। आयोग ने कहा कि हवाला आपरेशन में खर्च से जुड़े संबंधित क्षेत्रों और ऐसे हवाला ऑपरेशन से जुड़े लोगों की पहचान और जांच की जानी आवश्यक है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप आयकर विभाग ने दिल्ली और मुजफ्फरपुर में लगभग 19 करोड़ रूपये बरामद करने की जानकारी चुनाव आयोग को दी है। इसमें दिल्ली में 9 लोगों से 5 करोड़ रूपए और मुजफ्फरपुर में 4 लोगों से 13.75 करोड़ रूपए बरामद किए गए है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हवाला ऑपरेटरों की पहचान और संदिग्ध लोगों पर संबंधित एजेंसियों द्वारा नजर रखी जा रही है। अवैध धन बरामद करने के मामले में जांच जारी है।