लखनऊ: समेकित शिक्षा के अन्तर्गत जनपद के दृष्टिबाधित/मानसिक मन्दित/सेरेब्रेल पाल्सी एवं जापानी इंसेफलाइटिस/एक्यूट इंसेफलाइटिस सिण्ड्रोम से प्रभावित विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को एस्कार्ट एलाउंस दिया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान, श्री जी0एस0 प्रियदर्शी ने 16 जनपदों फतेहपुर, सन्त कबीर नगर, मुरादाबाद, बलरामपुर, सुल्तानपुर, औरैया, देवरिया, फिरोजाबाद, हरदोई, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर एवं कुशीनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि एस्कार्ट एलाउंस हेतु प्रेषित बच्चों की सूची के आधार पर 28.25 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की जा रही है।
श्री प्रियदर्शी ने निर्देशित किया है कि राज्य परियोजना कार्यालय के अनुसार विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को नियमानुसार भुगतान उनके बैंक खाते में करते हुये कृत कार्यवाही की आख्या/उपभोग प्रमाण-पत्र समयान्तर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।