नई दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल)/भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), राज्य सरकार और विशेषज्ञों का झारखंड के गोडा जिले में ईसीएल राजमहल कोयला खदान के दुर्घटना स्थल पर निरंतर राहत और बचाव अभियान जारी है और इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मृतकों की संख्या 7 से बढ़कर 10 तक पहुंच गई है।
खदान सुरक्षा महानिदेशक (डीजीएमएस) और वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और इस हादसे की जांच प्रारंभ कर दी है।
सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआईएल) ने 80 मीटर की गहराई तक चुंबकीय और प्रवाहकीय सामग्री का पता लगाने के लिए इमेजिंग प्रणाली के साथ-साथ चुंबक मीटरों को लगाया है।
ईसीएल मृतक परिवारों के संपर्क में है और उनको सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही हैं।
ईसीएल के परियोजना स्थल पर नियंत्रण कक्ष के अलावा, सीआईएल के मुख्यालय में भी एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इनके संपर्क नंबर- 8902498047, 8902495751 और 8902497867 हैं।
15 comments