देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से विगत दिवस बीजापुर अतिथि गृह में शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में उत्तरांचल राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी पंचायत के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री रावत को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौपा। जिस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये धनराशि का महिला कोष बनाया जा रहा है।
इसके साथ ही अंशदायी पेंशन योजना पर भी विचार किया जा रहा है। इस योजना से सेवानिवृत्ति के समय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुछ सहायता मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ऐसी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं, जो उच्च शैक्षिक योग्यता रखती है, उन्हें अन्य विभागों से सम्बद्ध किया जायेगा। मानदेय वृद्धि की मांग पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा फंडिग पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है, जिसकी जानकारी अभी तक राज्य सरकार को नही दी गई है। जब भारत सरकार के स्तर पर फंडिंग पैटर्न में हो रहे बदलाव की स्थिति स्पष्ट होने पर तद्नुसार राज्य सरकार भी मानदेय वृद्धि पर निर्णय लेगी।