देहरादून: शिक्षा स्वराज आन्दोलन उत्तराखण्ड व महिला मंच उत्तराखण्ड के एक शिष्टमंडल ने मंच की संयोजक सुश्री कमला पन्त के नेतृत्व में विधान सभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द सिंह कुंजवाल व मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत से विधान सभा के सभा कक्ष में पृथक-पृथक मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोनों संगठनों ने सरकारी खजाने से वेतन लेने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों, मंत्रियों, विधायकों व नौकरशाहों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढा़या जाना अनिवार्य किये जाने तथा प्राइवेट स्कूलों में चल रही लूट-खसोट को रोकने हेतु कड़ा कानून बनाये जाने की मांग की।
विधान सभा अध्यक्ष श्री कुंजवाल व मुख्यमंत्री श्री रावत ने शिष्टमण्डल को आश्वस्त किया कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सरकार अंकुश लगाने जा रही है तथा सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।