15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एज्युकेमी ने यूपीएससी के स्टूडेंट्स के लिये चार नये ऑनलाइन कोर्सेज पेश किये

उत्तराखंड

देहरादून: नॉन-एसटीईएम सेगमेंट में भारत की पहली टेस्ट प्रेप एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एज्युकेमी का लक्ष्य है दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंकों को बढ़ाना। इस कंपनी ने आज यूपीएससी के महत्वाकांक्षी स्टूडेंट्स के लिये चार नये कोर्सेज की घोषणा की है। इन कोर्सेज को बहुत ध्यान से डिजाइन किया गया है और यह आगामी मेन्स 2020 के लिये स्टूडेन्ट्स की तैयारी में पूरी मदद करेंगे।

यह चार नये कोर्सेज इस प्रकार हैं

– एज्युकेमी सोशियोलॉजी मेन्स सपोर्ट प्रोग्राम- 60 दिन का तेज गति वाला प्रोग्राम, जिसमें महत्वपूर्ण विषय का रिविजन, आदर्श प्रश्नों और उत्तरों की चर्चा, टेस्ट सीरीज और टेस्ट सीरीज पर चर्चा शामिल हैं।

– एज्युकेमी जियोग्राफी मेन्स सपोर्ट प्रोग्राम- 30 दिन का तेज गति वाला प्रोग्राम, जिसमें महत्वपूर्ण विषय और इस साल की परीक्षा के लिये प्रासंगिक आदर्श प्रश्नों और उत्तर पर चर्चा शामिल हैं।

– एज्युकेमी एसे मेन्स सपोर्ट प्रोग्राम- आपकी निबंध लेखन कुशलताओं को निखारने के लिये टेस्ट सीरीज और टेस्ट पर चर्चा के साथ एक दमदार एसे सपोर्ट प्रोग्राम।

– एज्युकेमी जनरल स्टडीज मैन्स सपोर्ट प्रोग्राम- 60 दिन का तेज गति वाला प्रोग्राम, जिसमें प्रश्नों और उत्तरों के जरिये प्रमुख जीएस सेक्शंस को शामिल किया गया है।

नये कोर्सेज जोड़ने के बारे में एज्युकेमी के सीईओ और को-फाउंडर श्री चंद्रहास पाणिग्रही ने कहा, ‘‘हम भागीदारीपूर्ण कक्षाओं की पेशकश कर और सीखने के लिये सुगम वातावरण को प्रोत्साहित कर स्टूडेन्ट्स के मार्गदर्शन की अपनी प्रतिबद्धता पर खरे उतरे हैं। हमने सावधानी से अनुभवी और युवा टीचर्स का सही मिश्रण रखा है, ताकि अपने सभी स्टूडेन्ट्स को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी का प्रशिक्षण प्रदान कर सकें।’’

एज्युकेमी ने सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की गतिशील प्रकृति को ध्यान में रखते हुए तकनीकें बनाई हैं। अनूठे फीचर्स से स्टूडेन्ट्स को रेफरेंस की किताबें पढ़ने में मदद मिलती है, उनमें विश्लेषण की कुशलता विकसित होती है, उन्हें रोजाना कक्षा का सारांश बताया जाता है, शंकाएं दूर करने के लिये लाइव क्लासेस होती हैं और बातचीत के लिये एक सिस्टम है, जिसमें स्टूडेन्ट्स गंभीर महत्वाकांक्षी स्टूडेंट्स का साथ पाते हैं।

एज्युकेमी के विषय में

एज्युकेमी नॉन-स्टेम सेगमेंट में भारत की पहली एजूकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसने एआई और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के आधार पर मूल्यांकन का एक ढांचा विकसित किया है। स्टूडेन्ट्स के लिये जानकारी और ज्ञानवर्द्धन वाले वातावरण की पेशकश कर और लाइव क्लासेस, हाथ से लिखे नोट्स और एक संवादपरक प्लेटफॉर्म पर केन्द्रित होकर प्रत्येक व्यक्ति के लिये सीखने के अनुभव को समृद्ध बनाना हमारी प्राथमिकता है। स्टूडेन्ट्स की टीचिंग और मेंटरिंग में 50 वर्षों से अधिक के कुल अनुभव के साथ एज्युकेमी हर दिन, हर स्टूडेन्ट्स के साथ बदलाव करने का प्रयास करती है। हम गुणवत्तापूर्ण विषय-वस्तु, मूल्यवान संरक्षण देकर शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाना चाहते हैं, क्योंकि हम सामान्य से हटकर कुछ करने में विश्वास रखते हैं और शिक्षा देने की विधियों में नवाचार लाते हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More