लखनऊ: प्रमुख वन संरक्षक डा0 रूपक डे ने बताया कि प्रदेश में वृक्षों के अवैध कटान पर प्र्रभावी रोक लगाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। इस कार्य में लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रथत सूचना रिपोर्ट दर्ज कराके कार्यवाही भी की जायेगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 लगभग 2,000 वृक्षों के अवैध कटान के प्रकरण प्रकाश में आये थे जिनके द्वारा 5307 वृक्षों की अवैध कटान किया गया था। जिसका अनुमानित मूल्य 160 लाख रूपये आकलित किया गया। उन्होंने बताया अवैध कटान में लिप्त 2212 अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की गई तथा उनसे 177 लाख रूपये मूल्य की लकड़ी जब्त की गई तथा 107 लाख रूपये मुआवजा वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में 3377 तथा वर्ष 2013-14 में 2908 अवैध कटान के प्रकरण प्रकाश में आने थे जिससे 506 लाख रूपये मूल्य की लकड़ी जब्त की गई तथा 417 लाख रूपये प्रतिकर वसूला गया।
2 comments