लखनऊ: उत्तर प्रदेश कुक्कुट नीति 2013 के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश में लगभग 20 लाख अण्डे प्रतिदिन उत्पादित हो रहे हैं। यह जानकारी पशुपालन मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना में अब तक 1020 की संख्या में रोजगार का सृजन हुआ है तथा इस उद्योग में अब तक 21060 लाख रुपये का निवेश हो चुका है।
पशुपालन मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार ने पोल्ट्री उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश को अण्डा उत्पादन और ब्रायलर चूजा उत्पादन में आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से कामर्शियल लेयर पालन एवं ब्रायलर पैरेण्ट फार्म की स्थापना के लिए कुक्कुट विकास नीति 2013 लागू की है।
श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में कुक्कुट उद्योग में निवेश के लिए हैदराबाद, चण्डीगढ़, भोपाल, बैंगलूरू में प्रभावी रोड शो आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुक्कुट विकास नीति 2013 की योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उ0प्र0 उद्यमिता विकास एवं निवेश प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। साथ ही जनपद स्तर पर उद्यमियों को उद्योग लगाने में सहयोग करने के लिए पोल्ट्री प्रोग्राम आफिसर नामित किए गए हैं।