लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन बहराइच ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जिले की ग्राम पंचायत बहदुरिया निवासी श्री विश्राम की समस्या का प्रभावी समाधान सुनिश्चित कराया है। ज्ञातव्य है कि श्री विश्राम ने 20 मई, 2018 को मुख्यमंत्री जी के जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निस्तारण करने का अनुरोध किया था।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि श्री विश्राम ने ग्राम पंचायत बहदुरिया के पूर्व प्रधान श्री सांवली प्रसाद शुक्ला से वर्ष 1998 में अपने पुत्र की शादी के सम्बन्ध में 08 हजार रुपये लिये थे। इसके बदले में उन्होंने वर्ष 1998 से 2016 तक पूर्व प्रधान के यहां मजदूरी की थी, जिसका उन्हें मेहनताना भी नहीं दिया गया। काम छोड़ने पर श्री शुक्ला द्वारा 48 हजार 900 रुपये की मांग की गई। श्री विश्राम द्वारा 26 हजार 900 रुपये दिए भी गये, इसके बावजूद पूर्व प्रधान व उनके पुत्रों द्वारा 22 हजार रुपये की मांग की जाती रही।
मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा थानाध्यक्ष हरदी को मामले से सम्बन्धित पक्षों को बुलाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए प्रकरण का सुसंगत निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये। थाना हरदी के प्रभारी निरीक्षक ने मामले की पड़ताल में यह पाया कि पीड़ित पक्ष का कथन सत्य है। श्री विश्राम ने उन्हें अवगत कराया कि पूर्व प्रधान द्वारा अब तक उनका जो आर्थिक शोषण किया गया है, उसके सापेक्ष उन्हें आर्थिक सहायता दिला दी जाए। इसके अलावा, वे पूर्व प्रधान के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं चाहते है। इस पर पीड़ित पक्ष को 75 हजार रुपये पूर्व प्रधान से दिला दिया गया है। पीड़ित पक्ष के पूर्ण रूप से संतुष्ट होने पर दोनों पक्षों में सुलह करा दी गई।