नई दिल्ली: एएफजीजेआई के 31वें वार्षिक खेल दिवस के समापन समारोह का आज आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वायु सेना केंद्रीय चिकित्सा प्रतिष्ठान के वायु सेना अधिकारी कमांडिंग एयर कमांडर भास्कर नंदी वीएसएम थे। स्वागत भाषण के बाद छात्रों द्वारा प्रभावशाली मार्च पास्ट किया गया। प्रिंसीपल श्रीमती पूनम एस रामपाल ने वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की और जोनल, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। इसके बाद, एथलेटिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें युवा एथलीटों ने भाग लिया तथा अपनी क्षमता के अनुरुप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विशेष विंग के छात्रों ने ‘बॉर्न टू विन’ पर नृत्य प्रस्तुति दी। प्राथमिक छात्रों ने योग का प्रदर्शन किया तथा गरबा नृत्य भी किया। वायु सेना स्वर्ण जयंती संस्थान, सुब्रतो पार्क, नई दिल्ली ने 8 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2016 तक वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया।