नई दिल्ली: शहरी विकास मंत्रालय ने पांच राज्यों के आठ शहरों और केंद्र शासित चंडीगढ़ को जन परिवहन, नॉन-मोटराइज्ड यातायात तथा सड़क सुरक्षा के सम्बंध में ‘उत्कृष्ट’ और ‘प्रशंसनीय’ शहरों के रूप में चिन्हित किया है। इनमें गुजरात के सूरत, गांधीनगर और राजकोट, मध्यप्रदेश के इंदौर और जबलपुर, कर्नाटक का धारवाड़, हरियाणा का करनाल तथा सिक्किम की राजधानी गंगटोक शामिल हैं।
‘बेहतरीन जन शहरी यातायात’ वर्ग में सूरत के एकीकृत जन यातायात प्रणाली को ‘उत्कृष्ट’ जबकि अल्पकालिक जन यातायात के लिये सिंहस्थ को चुना गया है। इसके अलावा इंदौर को 2016 के लिये ‘प्रशंसनीय पहल’ करने के लिये चुना गया है।
गांधीनगर के जी-बाइक और करनाल के सांझी साइकिल पहलों को ‘प्रशंसनीय पहल’ वर्ग के लिये चुना गया है। इसी तरह कर्नाटक की धारवाड़-हुबली सेवा सम्बंधी ‘सिटी बस सेवा’ के लिये बेहतरीन और गुजरात के राजकोट को प्रशंसनीय पहल के लिये चुना गया है।
गंगटोक की एकीकृत डिपो प्रबंधन प्रणाली और जबलपुर के ‘जे-कार्ड’ को प्रशंसनीय पहल वर्ग के लिये चुना गया है।
उपरोक्त सभी वर्गों को आयोजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उपशन राज्य मंत्री श्री इंदरजीत सिंह पुरस्कार प्रदान करेंगे। ये पुरस्कार कल गांधीनगर में शहरी यातायात सम्मेलन के अंतिम दिन दिये जायेंगे।
7 comments