मुंबई: पिछले साल लोग काफी उत्साहित हुए जब नोबल पुरस्कार विजेता, मलाला यूसफज़ई पर फिल्म बनने का एलान हुआ। फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है।
हालांकि अभी तक पोस्टर में मलाला का किरदार निभा रही लड़की का चेहरा नहीं दिखाया गया है लेकिन ये किरदार निभा रही हैं रीम शेख जो छोटे परदे पर ये रिश्ता क्या कहलाता है में छोटी नायरा की भूमिका में नज़र आ चुकी हैं। इस मोशन पोस्टर में कबीर बेदी की आवाज़ में फिल्म के बारे में कुछ ज़रूरी बातें सुनाई दे रही है।
The motion poster of 'Gul Makai' is here to titillate your film craving soul for sure.@akhandirector @divyadutta25 @atul_kulkarni @reem4you @Malala #GulMakai #GulMakaiPosterOut #gulmakaibiopic #malala #GulMakaiMotionPoster #amjadkhan pic.twitter.com/mMajQMzP9x
— Gul Makai (@gulmakaifilm) July 3, 2018