एकता कपूर का सबसे पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है। बताते चलें कि जब से यह शो प्रारम्भ हुआ है दर्शकों को खूब पसंद आ रहा व कई बार टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है लेकिन पीछे कुछ दिनों से ये पॉपुलर शो कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है।
पिछले कुछ दिनों पहले भी फैंस ने एकता कपूर से इस शो को बंद करने की डिमांड की थी व अब इन दिनों भी यह चर्चा लगातार जोरों पर है। अब हाल ही में समाचार आई है कि’ये हैं मोहब्बतें’ शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। बताया जा रहा है कि यह शो अक्टूबर में बंद हो जाएगा यही नहीं बल्कि शो के आखिरी एपिसोड में कुछ अलग व ख़ास दिखाया जाएगा ।
सूत्रों के मुताबिक़ शो के आखिरी एपिसोड को स्पेशल बनाने के लिए सीरियल की पूरी कास्ट शूटिंग के लिए विदेश भी जा सकती हैं । बता दें कि इस शो में छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल मुख्य भूमिका में नजर आते हैं । शो में दिव्यांका ‘इशिता’ के भूमिका में हैं तो वही करण पटेल ‘रमन भल्ला’ की किरदार में नजर आ रहे हैं ।
यह जोड़ी छोटे पर्दे की पॉपुलर जोड़ी है जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं फैंस इस शो के बंद होने की समाचार से दुखी जरूर हो सकते हैं, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है जैसा कि आप सभी जानते हैं इससे पहले भी शो के बंद होने की खबरें आ चुकी है ।