एकता कपूर का फेमस शो ‘कसौटी जिंदगी के’ का सीक्वल आ रहा है। बीते दिनों ‘कसौटी जिंदगी के’ कुछ वीजियोज दर्शकों के सामने रिलीज किए गए थे। जिससे पता चला कि सीरियल में प्रेरणा का किरदार एरिका फर्नांडीज निभा रही हैं और पार्थ समाथान अनुराग के किरदार में दिखाई देने वाले हैं।
हिना खान इस शो के फेमस करेक्टर कमोलिका का किरदार निभाएंगी। बता दें पिछले सीजन में श्वेता तिवारी ने ‘प्रेरणा’ और सीजेन खान ने ‘अनुराग बासु’ का किरदार निभाया था। यह सीरियल स्मॉल स्क्रीन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टीआरपी दर्ज करने वाले सीरियल में से एक था। ‘कसौटी जिंदगी की’ का प्रीमियर 10 सितंबर को स्टारप्लस पर होगा।
#mugshots #love #kasautiizindagiikay From next tues!!! Love will find a way back to television…. will television love it back is yet to be seen….duaaas wishes n hope!! @BTL_Balaji JAI MATA DI https://t.co/sX3j3AUxFB
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) September 19, 2018
इसके बाद आज एकता कपूर ने अपने इस नए शो का एक और प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में शो की रिलीज डेट और टाइमिंग की जानकारी दी गई है। बता दें एकता कपूर का ये नया शो ‘कसौटी जिंदगी के’ 25 सितम्बर से स्टार प्लस पर 8 बजे प्रसारित होगा।
एकता ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है। शो का यह नया प्रोमो रिलीज करते हुए एकता ने ट्विटर पर लिखा, ‘कसौटी जिंदगी के एक नई ट्यून के साथ। प्यार ने एक बार फिर से टेलीविजन पर वापस आने का रास्ता ढूंढ लिया है लेकिन क्या टेलीविजन इसे फिर से प्यार दे पाएगा, यह देखना है. आप सभी की दुआएं और आशीर्वाद चाहिए।’