कौन कहता है कि T20 सिर्फ युवा खिलाड़ियों का खेल है. कौन कहता है कि IPL की जवां पिच अनुभव से ज्यादा जोश को भाती है. अगर ऐसा है तो ये ट्रेंड गलत है. और, ये हम नहीं बल्कि IPL के आंकड़े कह रहे हैं. वो रिकॉर्ड कह रहे हैं जिनमें जोश पर अनुभव बीस है. युवा खिलाड़ियों के मुकाबले अनुभव से लबरेज उम्रदराज खिलाड़ियों का पलड़ा भारी है. IPL 2018 में राजस्थान के खिलाफ शेन वॉटसन ने शानदार शतक जमाया. ये IPL के इस सीजन में लगा दूसरा शतक है. इसके एक दिन पहले ही क्रिस गेल ने भी मोहाली के मैदान पर हैदराबाद की टीम के खिलाफ जबरदस्त सैंकड़ा जड़ा था. IPL-11 में बैक टू बैक लगे ये दोनों शतक उन खिलाड़ियों के हैं जिनकी उम्र 35 से ज्यादा है और जो IPL के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ियों में हैं. लेकिन वो कहते हैं ना अनुभव का कोई तोड़ नहीं होता. यहां भी कुछ ऐसा ही है.
37 साल के वॉटसन का धमाल
अब जरा ये आंकड़े देखिए. राजस्थान के खिलाफ शेन वॉटसन ने 57 गेंदों पर 106 रन बनाए. 9 चौके और 6 छक्के के साथ. वॉटसन ने जब ये शतक लगाया तब उनकी उम्र हो रही थी 36 साल 307 दिन. इतनी उम्र में भारतीय क्रिकेट के रंगीन जवां लीग कहे जाने वाले IPL में खेली वॉटसन की इस पारी को राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ‘अविश्वसनीय पारी’ बताया तो वहीं चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा, ” हमारी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी 30 प्लस है, ऐसे में हमारे लिए फिट रहना जरुरी हो जाता है क्योंकि हम जानते हैं कि फिट रहेंगे तो बाकी का काम हम अपने अनुभव से कर लेंगे.”
38 साल के गेेल का जबरदस्त खेल
अब जरा बल्ले के एक और अनुभवी नवाब क्रिस गेल के आंकड़े पर भी नजर डाल लीजिए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेल ने 63 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए, करीब 166 की स्ट्राइक रेट और 1 चौके और 11 गगनचुंबी छक्कों के साथ. गेल ने जब ये पारी खेली तब उनकी उम्र 38 साल और 210 दिन की हो रही थी यानी वॉटसन से करीब एक साल ज्यादा. इस दमदार शतकीय पारी के बाद गेल ने विरोधी टीमों को तो ओपन चैलेंज दिया ही साथ ही अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया. गेल ने शतकीय प्रहार के बाद कहा,” मेरा ये शतक है जवाब है उनको जिन्होंने ये सोच लिया था कि मैं बुड्ढा हो चला हूं. ”
इन्हें कम मत समझना
लगातार 2 दिन में बैक टू बैक पहले गेल और फिर वॉटसन के अनुभवी बल्ले से शतकीय धमाल देखकर ये तो कहा जा सकता है कि खिलाड़ी की उम्र ढलान पर हो तो उसे कमजोर नहीं समझना चाहिए और ना ही उसे नजरअंदाज करना चाहिए क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ वो और भी खतरनाक हो सकता है. IPL में गेल सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं वॉटसन शतकों की रेस में 3 शतक जड़कर तीसरे नंबर पर हैं.
IPL में युवा जोश पर अनुभव बीस
अब जरा एक और आंकड़ा देखिए जो आपको यकीन दिला देगा कि IPL की जवां पिच पर युवा जोश नहीं अनुभव का डंका बजता है. IPL के इतिहास में अब तक कुल 49 शतक लग चुके हैं. इनमें 24 शतक उन बल्लेबाजों के बल्ले से निकले हैं जिनकी उम्र 30 से कम है यानी जो युवा बल्लेबाजों की कैटेगरी में आते हैं. वहीं 25 शतक IPL को अनुभवी बल्लेबाजों की देन है यानी जिनकी उम्र 30 से ज्यादा है. अब इससे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो ही जाता है कि बेकार में ही IPL को युवा खिलाड़ियों की लीग कहा जाता है, जबकि यहां सिक्का जमता है अनुभवियों का. वो जो बेशक बुजुर्ग हैं पुराने हैं लेकिन सोने जैसे खरे हैं.