नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने स्थिति साफ कर दी है। आज हुई प्रेस कांफ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमिश्नर वीएस संपत ने 7 फरवरी को चुनाव की घोषणा की। इसके साथ ही दस फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी और रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस विधानसभा चुनाव में एक करोड़ तीस लाख मतदाता भाग लेंगे। उनके मुताबिक दिल्ली विधानसभा का गठन चार अप्रैल तक कर लिया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार सहिंता लागू हो गई है।
इस चुनाव में दिल्ली की 70 सीटों में से 12 आरक्षित सीटें हैं। आयोग ने मतदाताओं की संख्या का देखते हुए 11763 पोलिंग बूथ बनाने की घोषणा की है। विधानसभा चुनाव में जहां पहले की ही तरह ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा वहीं मतदाताओं को नोटा का इस्तेमाल करने का भी मौका दिया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का पिछला चुनाव दिसंबर 2013 में हुआ था। अरविंद केजरीवाल द्वारा 14 फरवरी 2014 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण विधानसभा निलंबित हो गई जिसे 4 नवंबर 2014 को भंग कर दिया गया था।
6 comments