नई दिल्ली: श्री अनंत गीते और श्री प्रकाश जावडेकर ने इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया केन्द्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री श्री अनंत गीते और पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के लॉन से सभी श्रेणियों के इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का आयोजन भारी उद्योग विभाग द्वारा किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को यह सूचित करना रहा कि सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के त्वरित अनुकरण एवं विनिर्माण (फेम इंडिया)’ योजना का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना से जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल घटाने में मदद मिलेगी, जो सड़क परिवहन क्षेत्र द्वारा जीएचजी (ग्रीनहाउस गैस) के उत्सर्जन का एक मुख्य स्रोत है।
इस अवसर पर श्री अनंत गीते ने कहा कि हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का कदम प्रधानमंत्री की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आरम्भ में इन वाहनों के खरीदारों को 30 फीसदी सब्सिडी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जीवाश्म ईंधन आधारित वाहनों के स्थान पर चरणबद्ध ढंग से नवीनतम तकनीकों पर आधारित नई पीढ़ी के वाहनों इस्तेमाल शुरू हो जाने से 14,000 करोड़ रुपये की शुद्ध बचत होगी। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ अवधारणा के तहत जारी घरेलू प्रयासों को कामयाब बनाने के लिए देश के ऑटोमोबाइल निर्माताओं से इस मेगा परियोजना पर काम करने का आग्रह किया। श्री गीते ने कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है, अत: हमें इसका अवश्य स्वागत करना चाहिए।