लखनऊ: प्रदेश में आने वाले दिनों में आपको बिजली बिल भरने के लिए लाइन में लगने या बिल की गड़बड़ी ठीक कराने जैसी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। इन सभी परेशानियों का एक ही जवाब है प्रीपेड मीटर।
अभी तक आपने प्रीपेड मोबाइल या प्रीपेड टैक्सी के बारे में सुना होगा, लेकिन अब बिजली विभाग प्रीपेड बिजली मीटर लाने वाला है। यानी जितना पैसा आप खर्च करेंगे उतने की ही बिजली इस्तेमाल कर पाएंगे। लखनऊ के साथ- साथ पूरे उत्तर प्रदेश में प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी हो रही है।
मोबाईल की तरह ही आपको प्रीपेड मीटर में बैलेंस डलवाना होगा और फिर आप बिल जमा करने के झंझट से मुक्त होकर बिजली इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नहीं यदि आपने बैलेंस खत्म होने के एलार्म पर ध्यान न दिया और अचानक रात में आपका बैलेंस खत्म हो गया तो भी रात में आपके घर की बिजली बंद नहीं होगी।
एस के वर्मा मुख्य अभियंता लेसा (लखनऊ विद्युत आपूर्ति प्रशासन) के अनुसार इन प्री-पेड मीटरों से उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिलेगी साथ ही बिजली विभाग को भी राहत मिलेगी। लेसा के रिकॉर्ड के मुताबिक लखनऊ में करीब दस हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जो बुजुर्ग होने या अन्य किसी वजह से हर माह लाईन में लग कर बिजली बिल जमा नहीं कर सकते हैं।
इसके अलावा जो लोग दो से तीन माह घर से बाहर रहते हैं। ऐसे लोगों को न्यूनतम यूनिट का बिल भरना पड़ता है। प्रीपेड मीटर लगने के बाद हर माह यदि बिजली इस्तेमाल नहीं हुई तो केवल मीटर का किराया ही चुकाना पड़ेगा। बाकी बैलेंस मीटर में सुरक्षित रहेगा।
प्री-पेड मीटर लगाने पर शुरुआती दाम सामान्य कनेक्शन की तुलना में कुछ अधिक होगा, लेकिन यह मीटर लगाने के बाद उपभोक्ता को कई प्रकार की परेशानियों से तो मुक्ति मिलने की उम्मीद है।
7 comments