लखनऊ: लेसा क्षेत्र के सभी वितरण खण्डों के बकायेदारों के विरुद्ध विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही गत दिवस की गई।यह जानकारी मुख्य अभियन्ता लेसा श्री आशुतोष कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि लेसा में विद्युत बकायेदारों के खिलाफ चलाये गये अभियान में 94 टीमें लगाकर कुल 883 उपभोक्ताओं जिनके ऊपर 411.63 लाख रुपये का बकाया था, का विद्युत विच्छेदन किया गया, जिसमें से 233 उपभोक्ताओं द्वारा 79.63 लाख रुपये की धनराशि मौके पर जमा की गई।
श्री कुमार ने बताया कि दो उपभोक्ताओं की प्राथमिकी रहीमनगर खण्ड में धारा 135 तथा तीन उपभोक्ताओं की ठाकुरगंज खण्ड में, सात उपभोक्ताओं की कानपुर रोड खण्ड में, दो उपभोक्ताओं की चिनहट खण्ड में, पांच उपभोक्ताओ की सीतापुर रोड खण्ड में, 12 उपभोक्ताओं की डालीगंज खण्ड में तथा 11 उपभोक्ताओं की प्राथमिकी बक्शी का तालाब खण्ड में कुल 40 उपभोक्ताओं की प्राथमिकी बिना भुगतान किये, जोड़े पाये जाने पर धारा 138बी की प्राथमिकी सम्बन्धित थाने में दर्ज करायी गई है।
11 comments