देहरादून: प्रदेश के वन एवं वन्य जीव मंत्री दिनेश अग्रवाल ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जल संस्थान व विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल तथा विद्युत पोल विद्युत लाइनें व ट्रांसफार्मर सम्बन्धी समस्याओं पर अधिकारियों को तलब किया। बैठक में स्थानीय जनता ने भी पेयजल तथा लो वोल्टेज व विद्युत पोल न होने, पोल शिफ्ंिटग, थ्री फेज पावर हाउस आदि की समस्याऐं अधिकारियों के समक्ष रखी। लोगों ने कहा कि लम्बे समय से उक्त समस्याऐं जस की तस बनी हुई हंै। जबकि बार-बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। मंत्री ने घिसापड़ी, मोरोवाला, भारोवाला, कैंट एरिया 20 टर्नर रोड जालीगांव, हरीजन बस्ती में उक्त समस्याओं को दूर करने के लिए विधायक निधि या मुख्यमंत्री की घोषणाओं के स्वीकृत बजट से तुरन्त निस्तारित करने के आदेश दिये।
मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से स्वीकृत कार्यों, चिन्हित स्थानों का विस्तृत ब्योरा मांगा लेकिन अधिकारी इन क्षेत्रों में प्रस्तावित कार्यों का विवरण भी बैठक में उपलब्ध नहीं करा सके। मंत्री ने अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अगली बैठक में आवश्यक खम्बों, तार, पेयजल लाइने कितने और कहां लग कहा नही हैं यदि स्थान चिन्हित नहीं हैं तो चिन्हित कर पूरा विवरण प्रस्तुत करने को कहा। विभागों का अपने कार्यों सम्बन्धी विवरण प्रस्तुत न करपाने पर मंत्री ने विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की निष्क्रीयता पर गहरा असन्तोष जताया।
आशारोड़ी ट्यूबवैल के जल स्तर में भारी कमी आने पर श्री अग्रवाल ने ट्यूबवैल के सूख जाने से पहले ही वैकल्पिक व्यवस्था कर लिये जाने के निर्देश दिये। मेहुवाला, तंुतोवाला में स्वीकृत मुख्यमंत्री की घोषणा में स्वीकृत 2 ट्यूबवैल के लिए शीघ्र वित्तीय संसाधन जुटाने के बाद कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। मंत्री ने अगली बैठक में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की विद्युत व पेयजल विभाग के कार्यों का एस्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश दिये। साथ अगली बैठक में पूरा ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा