जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका का विजयी रथ थम गया है। तीसरे राउंड में नाओमी ओसाका को एलिना स्वितोलिना ने 6-4, 6-2 से मात दी। दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी स्वितोलिना ने ओसाका पर आसान जीत दर्ज की। इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के बाद ओसाका की ये पहली हार है।
गौरतलब है कि अभी पिछले हफ्ते ही नाओमी ओसाका ने डारिया कास्ताकिना को हराकर इंडियन वेल्स जीता था। 20 वर्षीय जापानी खिलाड़ी इस समय अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहीं हैं। इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में उन्होंने सिमोना हालेप, रदावांस्का, मारिया शारापोवा, प्लिस्कोवा जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को मात दी थी। जबकि होंग कोंग ओपन में ओसाका ने वीनस विलियम्स को भी हराया था।
Eli-minator! 💪
Svitolina wins her second straight meeting this year against Osaka 6-4, 6-2. #MiamiOpen pic.twitter.com/Vhpv63vsnm
— Miami Open (@MiamiOpen) March 23, 2018
वहीं, हार के बाद नाओमी ओसाका ने कहा, “मेरे ख्याल से हाल के दिनों में मैंने बहुत मैच खेले हैं। लेकिन, मुझे अभी भी थकान महसूस नहीं हो रहा। मैंने विश्वस्तरीय खिलाड़ी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। इसके लिए मैं बहुत खुश हूं।
दूसरी ओर, जीत के बाद एलिना स्वितोलिना ने कहा,”ओसाका ने अभी हाल ही में इंडियन वेल्स जीता है। इसलिए इस मैच में मैं उसे शारीरिक और मानसिक रूप से चैलेंज कर रही थी। अंत में मैंने अच्छा खेल दिखाया और जीत हासिल की।” अब एलिना स्वितोलिना का मुकाबला चौथे राउंड में गैब्रिलोवा से होगा।