लखनऊ: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा भीषण गर्मी व लू से बचाव सम्बन्धी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के 2 चरणों के मतदान दिवसों के अनुभव के आधार पर अवशेष पांच चरणों के मतदान वाले जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर मूलभूत सुविधाओं में पर्याप्त छाया, पीने का पानी, पंखे के साथ कतार में लगे बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगजनों के बैठने हेतु कुर्सियां, स्कूल बेंच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। प्रत्येक मतदान केन्द्र व मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं के साथ पर्याप्त ओआरएस एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाएं। इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर टीम के पास एक पैरामेडिक कर्मी भी उपलब्ध कराये जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर आफिसर्स द्वारा मतदान प्रक्रिया के दौरान भीषण गर्मी से बचाव से संबंधित बुनियादी ढांचे के प्रावधानों की सावधानीपर्वूक समीक्षा की जाय। मई के महीने में भीषण गर्मी व लू से बचाव हेतु व्यापक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए। जनपदों में एनएचएम या अन्य योजनाओं के तहत उपलब्ध आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को अलग-अलग उपयुक्त स्थानों पर रखा जाये, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आसानी से मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर भेजा जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर आफिसर्स द्वारा मतदान प्रक्रिया के दौरान भीषण गर्मी से बचाव से संबंधित बुनियादी ढांचे के प्रावधानों की सावधानीपर्वूक समीक्षा की जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में सेक्टर आफिसर्स से लिखित आख्या प्राप्त किया जाए। सेक्टर आफिसर्स को इन कार्यों में पर्याप्त रूप से संवेदनशील बनाया जाए। इसके अलावा सेक्टर आफिसर्स धीमी मतदान प्रगति वाले मतदेय स्थलों का आंकलन करते हुए आवश्यक हो तो रिजर्व कार्मिक में से अतिरिक्त कार्मिक लगाकर मतदान प्रक्रिया को गति प्रदान करना सुनिश्चित करें।