देहरादून: प्रदेश के श्रम, सेवायोजन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एम.एस.एम.ई., खादी एवं ग्रामोद्योग, दुग्ध विकास विभाग मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने आज विधान सभा स्थित कार्यालय सभा कक्ष में कर्मचारी राज्य बीमा निगम भारत सरकार तथा कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अधिकारियों के साथ राज्य में योजना के विस्तारिकरण तथा योजना के सही क्रियान्वयन के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि योजना के दायरे में अधिक से अधिक क्षेत्रों को सम्मलित किया जाय तथा उन क्षेत्रों में विभिन्न अवस्थापनाओं एवं श्रेणियों में कार्यरत कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाकर लाभान्वित करने के लिए निगम तथा राज्य सरकार तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कर कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के दायरे में लाकर देय लाभों को प्रदान करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने ने राज्य चिकित्सा आयुक्त कर्मचारी राज्य बीमा निगम को निर्देशित किया कि लाभार्थियों हेतु अनुबन्धित चिकित्सा संस्थानों के लम्बित देयकों का भुगतान शीघ्रातिशीघ्र करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। क्षेत्रिय निदेशक कर्मचारी राज्य बीमा निगम को निर्देश दिये कि राज्य के लिए स्वीकृत चिकित्सालय, औषधालय, डायग्नोस्टिक सेन्टर तथा शाखा कार्यालय का निर्माण सम्बन्धी कार्य प्रारम्भ कराने के विषय में उच्चधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर अद्यतन स्थिति से राज्य सरकार को तुरन्त अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रिय परिषद के लिए भेजे गये प्रतिनिधियों के नामों को शीघ्र ही निगम मुख्यालय से अनुमोदित करा कर राज्य सरकार को अवगत करायें।
श्रम मंत्री ने पर्वतीय जनपदों में डिस्पेंसरी खोलने के लिए जगह चिन्हित करने के साथ ही सिडकुल क्षेत्रों में डिस्पेंसरी बढाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व चम्पावत में तत्काल पुनः सर्वेक्षण कराकर नयी नीति के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों एवं स्थानों को चिन्हित कर योजना को लागू करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।