लखनऊ: उ0प्र0 शासन ने प्रदेश के श्रम विभाग की कर्मचारी राज्य बीमा योजना में श्रम चिकित्सा सेवा के अन्तर्गत चार चिकित्सा अधिकारियों डा0 महेश कुमार रस्तोगी, स्वैच्छिक सेवानिवृत्त, डा0 एस0एन0प्रसाद, सेवानिवृत्त, डा0 हरेन्द्र सिंह, डा0 रवि गोयल को प्रोन्नत वेतनमान 3000-4500 रुपये (पुनरीक्षित वेतनमान) 10000-15200 रुपये स्वीकृत किया है।