लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा अधिक से अधिक नवयुवकों/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु Sewayojan.org पोर्टल का निर्माण कराया गया है, जिसका लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मई दिवस के अवसर पर किया जा चुका है।
इस पोर्टल के माध्यम से सेवायोजन विभाग की समस्त सेवाएं बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं सेवायोजकों को आॅनलाइन त्वरित गति से घर बैठे उपलब्ध होंगी।
यह जानकारी प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री अरूण कुमार सिन्हा ने दी है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर पंजीयन कराने हेतु बेरोजगार अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम न्त्स् ।ककतमेे ठंत में Sewayojan.org लिखना होगा, जिससे सेवायोजन पोर्टल ओपन हो जाएगा तत्पश्चात अभ्यर्थी को होम पेज पर बने आइकन पर क्लिक करना होगा, जिसमें अभ्यर्थी अपनी श्रेणी ‘बेरोजगार‘, नाम, मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई0डी0(यदि कोई हो तो) प्रविष्ट करेंगे तत्पश्चात उनके मोबाइल नम्बर पर एक पासवर्ड प्राप्त होगा। अब बेरोजगार अभ्यर्थी पेज पर ऊपर बायें बने लाॅक के निशान पर क्लिक करेंगे तथा उपयोगकर्ता वर्ग में बेरोजगार चयनित करने के उपरान्त उपयोगकर्ता आई0डी0 के स्थान पर अपना मोबाइल नम्बर एवं पासवर्ड के स्थान पर मोबाइल पर प्राप्त पासवर्ड की प्रविष्ट करेंगे। तत्पश्चात बेरोजगार अभ्यर्थी के पंजीकरण हेतु पंजीयन फार्म उपलब्ध हो जाएगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी किसी भी सेवायोजन कार्यालय में पूर्व से पंजीकृत है तो ‘हाँ‘ का बटन चयन कर ओ0के0 पर क्लिक करें। यदि वह पूर्व से पंजीकृत नहीं है तो नहीं का बटन चयन कर ओ0के पर क्लिक करें, जिससे उन्हें विस्तृत सूचनाएं प्रविष्ट करने हेतु स्क्रीन प्रदर्शित हो जाएगी। इसमें अभ्यर्थी को अपनी वैयक्तिक, शारीरिक, शैक्षिक योग्यताएं, कार्य अनुभव इत्यादि सूचनाएं प्रविष्ट कर अपने प्रमाण पत्रों की स्कैन्ड इमेज अपलोड करनी होगी।
प्रमुख सचिव ने बताया कि विस्तृत जानकारी हेतु अभ्यर्थी पोर्टल के होम पेज पर ही नीचे बाईं ओर उपयोगकर्ता दिग्दर्शिका पर क्लिक कर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
2 comments