देहरादून: क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया कि सेवायोजन कार्यालय तथा टीएल एण्ड एफएस स्क्ल्डि डेवलेपमेंट कार्पोरेशन के संयुक्त तत्वाधान में 18 से 25 वर्ष की आयु सीमा के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु रिटेल सेल्स एसिसेट तथा फूड एण्ड वेजेज से सम्बन्धी 45 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कर्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इच्छुक अभ्यर्थी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून से आवेदन पत्र प्राप्त कर 10 जुलाई 2015 तक भरकर जमा कर सकते है। उन्होने अवगत कराया कि प्रशिक्षण हेतु 25 सीटों के लिए साक्षात्कार 13 जुलाई 2015 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर देहरादून में आयोजित किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चयन के पश्चात ए-24 चन्द्रलोक कालोनी राजपुर रोड स्थित संस्थान में किया जायेगा।