लखनऊ: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ के कैम्पस में आज मारूति सुजुकी कम्पनी द्वारा टेक्नीशियन पद हेतु विभिन्न ट्रेडों में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण 18 से 25 वर्ष की आयु के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। इस परीक्षा में लगभग 2500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कम्पनी के श्री अविनाश कौशल एवं श्री रोहित ने आयोजित कराई। अभ्यर्थियों को सामान्य जानकारी श्री आर0सी0 श्रीवास्तव, सहायक निदेशक (सेवा0) द्वारा दी गयी। कम्पनी की सेवाशर्तों आदि की विस्तृत जानकारी कम्पनी के प्रतिनिधि श्री अविनाश कौशल एवं श्री रोहित द्वारा विस्तार से बताई गयी। सेवायोजन कार्यालय के कार्यकलापों एवं भविष्य में पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद के माध्यम से नौकरी से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने की जानकारी श्रीमती आशा वर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी एवं श्रीमती प्रीति चन्द्रा, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा दी गयी।
यह जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी श्री आर0सी0 श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा का परिणाम सफल अभ्यर्थियों को उनके मोबाईल नं0 पर मैसेज से कम्पनी द्वारा भेजा जायेगा तत्पश्चात इनका साक्षात्कार भी कम्पनी द्वारा लिया जायेगा। इस रोजगार मेले को सम्पन्न कराने में पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में मौजूद था। मेले के सफल आयोजन में श्री अनिल कुमार राम, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, श्री अशोक कुमार यादव, श्री विनोद कुमार, श्रीमती पुष्पा रैदास एवं श्री अशोक कुमार अग्रवाल, अनुदेशकगण तथा श्री रामाधार वर्मा, श्री शालिग राम, श्री पंकज कुमार, श्री के0के0 गौतम, श्री गौरव दयाल श्रीवास्तव, श्री धर्मेन्द्र गुप्ता, श्री मंशाराम, श्री मो0 हसन एवं समस्त स्टाफ ने सक्रिय योगदान दिया।