लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त सरकारी/अर्धसरकारी विभागों में नियमित/संविदा पर होने वाली रिक्तियों/भर्तियों का सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.org पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये हैं। सेवायोजन पोर्टल पर रिक्तियों/भर्तियों की प्रविष्टियां अपलोड करने का प्रशिक्षण आगामी 15 मई से 15 जून के मध्य प्रत्येक सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे तक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, गुरू गोबिन्द सिंह मार्ग (बांसमंडी चैराहा) लखनऊ में दिया जायेगा।
इस संबंध में प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन श्री अरूण कुमार सिन्हा ने समस्त सचिव/प्रमुख सचिव, सचिव, लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद, सचिव, पुलिस भर्ती बोर्ड, लखनऊ, सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, इलाहाबाद, सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहबाद, सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ, सचिव, उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग, इलाहाबाद तथा सचिव उ0प्र0 सहकारी संस्थागत सेवा मण्डल लखनऊ को पत्र भेजकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी भिज्ञ अधिकारी का भेजने की अपेक्षा की है।
प्रमुख सचिव ने यह भी कहा है कि पोर्टल पर रिक्तियों/भर्तियों की प्रविष्टि के संबंध में विभागों को होने वाली किसी कठिनाई के निराकरण हेतु टेलीफोन नं0 0512-2500173 एवं ई-मेल upgovrecruitment@updte.org पर सम्पर्क किया जा सकता है।