लखनऊ: पुलिस लाइन्स लखनऊ के सभागार में ‘समानुभूति और सम्मान, यूपी पुलिस की शान’ विषय पर प्रशिक्षण गोष्ठी टाइम्स ग्रुप के सहयोग से आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ व अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक, उप्र ओपी सिंह ने की।
सार्थक प्रशिक्षण की शुरूआत
पुलिस महानिदेशक, उप्र ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि आज टाइम्स ग्रुप के सहयोग से बहुत ही सार्थक प्रशिक्षण की शुरूआत हो रही है। प्रशिक्षण की महत्ता बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति के लिये प्रशिक्षण बहुत जरूरी है, प्रशिक्षण से व्यक्तित्व में निखार आता है। पुलिस विभाग में व्यवसायिक दक्षता के लिये (Hard skills development) के लिये प्रशिक्षण होते हैं, किन्तु दूसरों के प्रति व्यवहार व उनके प्रति दृष्टिकोण कैसा होना चाहिए, जैसे (Soft skills development) के लिये सुनियोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं हैं।
उदाहरण देकर डीजीपी ने समझाया
उत्तर प्रदेश पुलिस में एक तरफ सहारनपुर के एक पुलिस कर्मी का उदाहरण है जो अपनी पुत्री की मृत्यु की सूचना के उपरांत भी मरणासन्न व्यक्ति की जान बचाने के कार्य को प्राथमिकता देता है और पुलिस का सिर गर्व से ऊॅचा करता है, वहीं दूसरी ओर शाहजहाॅपुर के पाॅच पुलिसकर्मी कुछ पैसे के विवाद में एक गरीब ठेले वाले को बुरी तरह से पीटते हैं और पुलिस को शर्मिन्दगी का एहसास कराते हैं।
प्रशिक्षण से पुलिसवालों के व्यवहार में आएगा सुधार
पुलिस विभाग के इस अन्तर को दूर करने के लिये ‘समानुभूति और सम्मान, यूपी पुलिस की शान’ (Soft skills development) प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले लखनऊ में फिर धीरे धीरे पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा और सभी पुलिस वालों को प्रशिक्षित किया जायेगा। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रशिक्षण से पुलिस वालों के व्यवहार में सुधार आयेगा।
प्रशिक्षण में ये लोग रहे मौजूद
अनीश श्रीकृष्णा अध्यक्ष टाइम्स ग्रुप ने कहा कि हम अत्यधिक उत्साह से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े हैं। पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम को उद्धृत करते हुए कहा कि आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, पर अपनी आदतें तो बदल सकते हैं और बदली हुई आदते आपका भविष्य जरूर बदल सकती हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, महेश कुमार, टाइम्स ग्रुप, अनीश श्रीकृष्णा अध्यक्ष टाइम्स ग्रुप, अनीश काबरा टाइम्स ग्रुप एवं लखनऊ जोन के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित थे।