नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में रविवार को पुलिस और नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया। पुलिस ने मारे गए नक्सली से एक देशी कट्टा, चार कारतूस, एक खाली खोखा, एक चाकू, नक्सली वर्दी, दवाईयां, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद करने में सफलता पाई है।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल ने बताया, ‘पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सली थाना बेनूर क्षेत्र के छिनारी और कलेपाल के बीच रेकी के लिए आने वाली है। सूचना मिलते ही रविवार सुबह नारायणपुर से डीआरजी की पुलिस टीम को रवाना किया गया।’
उन्होंने बताया, ‘पुलिस टीम के कलेपाल गांव पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की। मुठभेड़ करीब 10 मिनट तक चली, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जब घटनास्थल की छानबीन की तो वहां एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया। मृत नक्सली की पहचान सोमा वड्डे के रुप में हुई है, जिस पर राज्य शासन ने एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था।’ पूरी दुनिया