लखनऊ: वर्तमान समय में दूरबीन विधि द्वारा आपरेशन काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इसके पीछे मुख्य कारण अस्पताल से जल्दी छुट्टी एवं मरीज का शीघ्र स्वस्थ हो जाना है। लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक एवं नए आयामों पर केन्द्रित इण्डियन एसोसिएशन आॅफ गायनाकोलाॅजिकदल एंडोस्कोपिस्ट का वार्षिक सम्मेलन लखनऊ आबस्टेट्रिक्स एवं गायनकोलाॅजी सोसाइटी के द्वारा आयोजित किया गया।
सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज यहां होटल क्लार्क अवध में दीप प्रज्जवलन से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एंडोस्कोपी का वर्तमान चिकित्सा पद्धति में बहुत बड़ा योगदान है, इसके माध्यम से बड़ी से बड़ी आंतरिक बीमारियों का आसानी से इलाज किया जा रहा है। डाक्टर भगवान की तरह होते हैं, जो बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति का इलाज करते हैं तथा लोगांे के घरों में दीपक जलाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दूसरों की सेवा को अपने जीवन का प्रमुख उद्देश्य बना लेते हैं, वो भगवान के सबसे प्रिय व्यक्ति होते हैं। चिकित्सक का कार्य भी सेवाभाव का होना चाहिए।