17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आगरा व अलीगढ़ मंडल के जन प्रतिनिधियों के साथ ऊर्जा मंत्री ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गांव व शहर सभी में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आंधी और बारिश की वजह से जिन क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित हुई है वहां तत्काल मेंटिनेंस के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि ग्रमीण क्षेत्रों में जहां पोल.तार टूटे हैं वहां अविलंब आपूर्ति बहाल की जाए।

श्री शर्मा आज सोमवार को शक्तिभवन में आगरा व अलीगढ़ मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में आगराए मथुराए फिरोजाबादए कासगंजए एटाए अलीगढ़ए हाथरस व मैनपुरी के संसदए माण् मंत्री विधायकों के साथ जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि कृषि फीडरों पर दिन में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 10 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे जिससे किसान खेतों की सिंचाईए गेहूं की मड़ाई व अन्य कृषि संबंधी कार्य करने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए। सभी वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक इसकी विशेष समीक्षा व निगरानी करें।

गर्मियों के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जिलों में पर्याप्त वितरण ट्रांसफार्मरए पोलए तार व अन्य जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। उपभोक्ता शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई और उनकी संतुष्टि ही हमारा ध्येय होना चाहिए। यह संकट का समय है ऐसे में उपभोक्ता तक निर्बाध बिजली पहुंचे यही हमारा मुख्य कार्य है। उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को इसकी जनपदवार समीक्षा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्बाध आपूर्ति के लिए यह जरूरी है कि जो उपकेंद्र बनकर तैयार हो गए हैं उन्हें तत्काल शुरू करवा दिया जाए। इसके लिए लोकार्पण की प्रतीक्षा न की जाए। उन्होंने क्रिटिकल क्षेत्रों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर्स की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के काम भी तेज गति से पूरा किये जाने का निर्देश दिया। सौभाग्य के छूटे हुए कार्यों को भी तत्काल शुरू कराये जाने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग के कोरोना वारियर्स दिन.रात मेहनत कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने ऊर्जा विभाग के कोरोना वारियर्स के कार्यों की प्रशंसा की। सभी ने कहा कि जिस प्रकार विद्युत विभाग के कार्मिक संकट काल में अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं वह अनुकरणीय है। ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया कि संविदाकर्मी का वेतन समय से मिले सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुनेए 1912 की शिकायतों और टेलीफोन पर आने वाली शिकायतों को भी तेजी से निस्तारित करें। जनता के बीच विद्युत विभाग की छवि बहुत अच्छी हुई हैए यह और भी बेहतर हो इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि हैए इस बात का विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो। सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स का पालन हो। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बन जाएं। कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।
वह मंगलवार को आजमगढ़ए बलियाए मऊए वाराणसीए गाजीपुरए जौनपुर और चंदौली जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आपूर्ति की समीक्षा करेंगे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More