देहरादून: खेल एवं वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत उर्जा पार्क पटेल नगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा 91.08 लाख रू. की लागत से स्वीकृत 2.20 किम सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मा. खेल एवं वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उर्जा पार्क पटेल नगर के विभिन्न क्षेत्रों हेतु 91.08 लाख की लागत से 2.20 किमी सड़क डामरीकरण एवं सी.सी मार्ग तथा अन्य कार्यों जिसमें क्षतिग्रस्त दीवारों का भी कार्य कराया जायेगा। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा क्षेत्र में जो कार्य कराये जा रहा हैं उन्हे समयबद्वता व गुणवत्ता केे साथ करना सुनिश्चित करें, उन्होने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति हो रही है ऐसे क्षेत्रों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें, उन्होने पटेल नगर त्रिमूर्ति विहार में पानी की निकासी हेतु पाईप लाइन बिछाने के निर्देश लो.नि.वि के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि क्षेत्र में पनी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र में बरसात के समय जलभराव की स्थिति बनी रहती है, पाईप लाइन बिछाये जाने से क्षेत्र की जल भराव की समस्या से निजात मिल पायेगी। मा0 मंत्री द्वारा कारगी क्षेत्र में नदी के किनारे हो रहे नदी सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के वासियों द्वारा मा0 मंत्री को नदी के निर्माण कार्य से कब्रिस्तान की चारदीवारी को तोड़ने की शिकायत की गयी है, जिस पर मा0 मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया है कि कब्रिस्तान की चारदीवारी को किसी प्रकार की कोई क्षति नही होगी इसके लिए उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को भी मौका मुयावना के निर्देश दिये।